हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में युवा अपनी जान जोखिम में डालकर रील बना रहे हैं। ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब एक और नया मामला सामने आया है जहां कुछ युवक एसयूवी कार की खिड़की पर लटककर यात्रा कर रहे हैं। इस तरह यात्रा करना जानलेवा साबित हो सकता है लेकिन इन युवाओं को किसी का डर ही नहीं है। कानून व्यवस्था का मजाक बनाते हुए यात्रा कर रहे युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो हापुड़ की गढ़ रोड का है जो ततारपुर गोल चक्कर और देवनंदिनी फ्लाईओवर के बीच में फिल्माया गया है। इस तरह स्टंट करने वालों के खिलाफ पुलिस को उचित कदम उठाना चाहिए और कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।
जान जोखिम में डालकर रील बनाने का क्रेज युवाओं पर लगातार चढ़ता जा रहा है। फेमस और फॉलोअर्स के लालच में युवा अपनी जान को खतरे में डालने से भी नहीं करा रहे। आए दिन इस तरह की वीडियो सामने आती है। ऐसे में जरा सा संतुलन बिगड़ने पर जान भी जा सकती है।