हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में वर्षा न होने से किसान व नागरिक परेशान है और भीषण गर्मी में जीना दूभर हो रहा है। मां चंडी के भक्तों ने रविवार को हापुड़ में मां चंडी की दूध की धार लगाई और भक्तों ने प्रभु से वर्षा होने व सुख स्मृद्धि की कामना की।
हापुड़ के बराही मौहल्ला में त्यागी की चौपाल पर त्यागी समाज के सचिन त्यागी, मोहित त्यागी, निखिल त्यागी आदि दूध, शक्कर व पूजा सामग्री लेकर पहुंचे और भूमिया बाबा का पूजा अर्चना कर दूध की धार लगाते हुए चंडी मंदिर पहुंचे। जहां भक्तों ने मां चंडी की पूजा अर्चना कर पूरा वातावरण मां चंडी की जय की उद्घोष के साथ भक्तिमय हो गया। भक्तों ने शक्कर मिश्रित दूध की धार लगाते हुए पूरे हापुड़ नगर की परिक्रमा की। स्थान-स्थान पर श्रद्धालुओं ने परिक्रमार्थियों का मां चंडी की जय के साथ स्वागत किया। हापुड़ नगर की परिक्रमा के बाद भक्तों का सैलाब एक बार फिर मां चंडी के दरबार में पहुंचा जहां पूजा के बाद परिक्रमा को विश्राम दिया गया। ऐसी मान्यता है कि श्री चंडी मंदिर में स्थापित मां चंडी की दूध की धार लगाने से जनपद हापुड़ में घनघोर वर्षा होती है जिससे कृषि को लाभ पहुंचाता है और सुख स्मृद्धि में वृद्धि होती है।
सभासद मरगूब की ओर से ईद उल अज़हा मुबारक




























