
मां चंडी जी का पालकी प्रभात फेरी 30 मार्च से
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड़ की अगुवाई में नवरात्रों में निकाली जाने वाली प्रभात फेरी 30 मार्च से 6 अप्रैल-2025 तक रोजाना निकाली जाएगी। इस दौरान प्रभात फेरी में मां चंडी मैय्या का गुणगान करते हापुड़ के विभिन्न मौहल्लों से निकाला जाएगी। यह प्रभात फेरी प्रतिदिन चंडीधाम से सुबह 5 बजे शुरु होगी। समिति ने प्रभात फेरी की योजनाओं को अंतिम रुप दे दिया है।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419

























