हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के खादर क्षेत्र के गांव लठीरा में मंगलवार को प्रेमी की हल्दी में पहुंची प्रेमिका ने जमकर हंगामा किया और पुलिस को मामले की जानकारी दी जिसके बाद गढ़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को कोतवाली ले आई। परिजन भी थाने पहुंचे और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। परिजन बिना किसी कार्रवाई के घर लौट गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़ नगर की रहने वाली एक किशोरी की तीन महीने पहले अमरोहा क्षेत्र के गांव लठीरा निवासी एक युवक के साथ मुलाकात हुई और फोन पर यह बातचीत प्यार में बदल गई। इसी बीच किशोरी को पता चला कि युवक अन्य लड़की के साथ शादी की तैयारी कर रहा है जिससे गुस्सा हो कर नाबालिग प्रेमिका युवक के घर पहुंची जहां हल्दी का कार्यक्रम चल रहा था। उसके पश्चात नाबालिका ने जमकर हंगामा किया और पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को थाने ले आई जहां दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586
अग्रवाल महासभा चुनाव: प्रधान पद के निर्दलीय प्रत्याशी विजेंद्र गर्ग लोहे वाले से खास बातचीत
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील