आरटीई के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा के लिए 12 मार्च को लॉटरी

0
360









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में पढ़ने के लिए गरीब छात्रों के लिए 12 मार्च को लॉटरी निकलेगी और 14 मार्च से दूसरे चरण के आवेदन शुरू होंगे। इससे पहले प्रथम चरण के आवेदन की प्रक्रिया 6 फरवरी से शुरू हुई थी जो 28 फरवरी तक जारी रही।
बता दें कि आरटीई के तहत हर साल गरीब तबके के बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश दिलाया जाता है जहां उन्हें निशुल्क शिक्षा दी जाती है। ऐसे में दूसरे चरण के लिए 12 मार्च को लॉटरी खुलेगी। जिन छात्रों के नाम इसमें आएंगे उन्हें 4 अप्रैल तक दाखिले दिलाए जाएंगे। 14 मार्च से 6 अप्रैल तक के छात्र दूसरे चरण में आवेदन कर सकेंगे। आवेदनों का सत्यापन 7 अप्रैल से 17 अप्रैल तक होगा। 19 अप्रैल को लॉटरी निकाली जाएगी। 28 अप्रैल को छात्रों को प्रवेश मिलेंगे।

पुराने गद्दे लाए और नए गद्दे पर पाएं भारी डिस्काउंट, 10 साल की गारंटी: 8449620229






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here