हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में खनन माफियों का जादू सिर चढ़ कर बोल रहा है। अवैध रुप से मिट्टी खनन में लिप्त माफिया रातों-रात अवैध कालोनियों व प्लाटों की भराई कर रहे है।
गांव ततारपुर में बैंक आफ इंडिया है और इस बैंक के ही बराबर में हजारों वर्ग मीटर में एक खाली प्लाट है। इस प्लाट का दिन रात मिट्टी से भराव चल रहा है। यह मिट्टी ट्रैक्टर ट्रालियों से लाकर डाली जा रही है। अवैध खनन से सरकार को राजस्व का भारी नुकसान पहुंच रहा है.
सिम्भावली क्षेत्र के गांव रतूपुरा व हिम्मतपुर में भी अवैध मिट्टी खनन से भी ट्रैक्टर ट्रालियां सड़कों पर दौड़ती नजर आ रही है। यह मिट्टी डिग्री कालेज के आस-पास के प्लाटों में डाली जा रही है।
Kamyabvya के छात्रों ने नीट परीक्षा में मारी बाजी: 7060655035
