ट्रैक्टर से अवैध लकड़ी के परिवहन से राजस्व को नुकसान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ़ के अंतर्गत कुचेसर चौपला पर गुरुवार की सुबह एक ट्रैक्टर व ट्रक में हुई भिड़ंत ने कई रहस्योद्घाटन किए है। ट्रैक्टर में लकड़ी के लठ्ठे लदे थे। सूत्रों से मिली अधिकतम जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर को नौसीखिया चला रहा था। पंजीकरण नहीं है। ट्रैक्टर पर नम्बर भी ठीक से अंकित नहीं है और रिफ्लेक्टर भी नहीं लगे थे। ट्रैक्टर में अवैध रुप से काटे गए पेड़ों की लकड़ी लदी थी। ट्रैक्टर में लदी अवैध लकड़ी हापुड़ के जरौठी रोड पर स्थित एक ठिकाने पर लाई जा रही थी।
बता दें कि हापुड़ का जरौठी रोड अवैध लकड़ी के ठिकाने व कारोबार का सबसे बड़ा अड्डा बना है, जहां अवैध रुप से काटे गए पेड़ों की लकड़ी को बेचने हेतु लाया जाता है। परिवाह विभाग, मंडी समिति, जीएसटी विभाग तथा वन विभाग को संयुक्त रुप से ट्रैक्टर में परिवहन हो रही लकड़ी के बारे में गहनता से जांच करनी चाहिए ताकि प्रदेश सरकार को भारी राजस्व प्राप्त हो सके।