हापुड़, सीमन/अशोक तोमर, अमित कुमार (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में भूमाफियों के हौसले पूरी तरह बुलंद है और वे अफसरों की चुनाव व्यस्तता का भरपूर लाभ उठा रहे है।
थाना हापुड़ के अंतर्गत गढ़ रोड पर स्थित रिलांयस पैट्रोल पम्प के निकट से एक रास्ता जाता है जिस पर दिन रात मिट्टी का भराव चल रहा है और यह जगह करीब 50 हजार गज बताई जा रही है। इस स्थल पर पूरा एक मौहल्ला बसाने की तैयारी है।
सूत्रों की मानें तो मिट्टी भराव के बाद जब जमीन समतल हो जाएगी तब उसके प्लाट बेचे जाएंगे जिसकी बिक्री की जिम्मेदारी 5-6 दलालों को सौंपी गई है। ये दलाल रिटायर्ड कर्मचारियों, नफावसूली करने वाले, सूदखोरों आदि को खोजने में जुटे है, जो प्लाट खरीद सकें। भाव 15 हजार रुपए गज निकाला गया है।
Raymond से खरीदें शादी के कपड़ें, 20% तक छूट, 8791513811
