हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित गौशाला के सामने वाली गली में स्थित रजाई गद्दे की एक दुकान में किन्हीं कारणों से आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने दुकान के शटर से आग निकलते हुए देखी। इसके बाद उन्होंने दुकान के संचालक और दमकल विभाग की टीम को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस दौरान करीब 20,000 रुपए का नुकसान हो गया।
बता दें कि माता मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति की हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित जूता मार्केट के बराबर में रजाई गद्दे की फैंसी कॉटन सेंटर के नाम से दुकान है। दुकान संचालक का कहना है कि रात करीब 10:15 बजे पड़ोसियों ने उसे फोन कर जानकारी दी कि दुकान में आग लगी है। दुकानदार तुरंत दुकान की ओर भागा। इसी बीच दमकल विभाग की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंची जिनमें से एक गाड़ी ने ही समय रहते आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों की सक्रियता के चलते समय रहते आग पर काबू पा लिया वरना यह आग और भी भयानक रूप ले सकती थी। दुकानदार को करीब 20 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।