हापुड़: एक बाइक पर सवार तीन तमंचेधारी लुटेरों ने एक गार्ड से बाइक, मोबाइल व नकदी लूट ली और फरार हो गए। (ehapurnews.com)
गांव सबली का सुभाष पिलखुवा में एक बैंक पर गार्ड के रुप में तैनात है। रात वह बाइक से घर लौट रहा था कि एक बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने तमंचे के बल पर आनंद विहार कॉलोनी में रोक लिया और जेब से हजारों रुपए नकद, मोबाइल व बाइक लूट कर फरार हो गए। पुलिस जांच कर रही हैं।
90% लोन के साथ #PROPERTY खरीदना हुआ आसान. अभी संपर्क करें: 9911028188:
