पार्किंग के नाम पर खूब लुटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट पर बुद्ध पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को पार्किंग ठेकेदार के लठधारी गुंडों ने खूब लुटा। नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर द्वारा बृजघाट पर पार्किंग का ठेका छोड़ा गया है। पार्किंग के नाम पर कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है और पार्किंग के नाम पर जबरन प्रवेश शुल्क लिया जा ता है और वह भी निर्धारित शुल्क 30 रुपए से ज्यादा 50-80 रुपए तक जबरन वसूली की जाती है।
पार्किंग ठेकेदार के लठधारी गुंडे बृजघाट के चारों ओर बेरिकेट लगा देते है और फिर एक-एक बेरिकेट पर 5-6 लठधारी तैनात होते है, जो बृजघाट पर प्रवेश स्थल पर ही 50-80 रुपए तक की जबरन वसूली करते है और डंडे का जोर दिखाते है। ये लठधारी शराब के नशे में तो चूर होते ही है, साथ ही श्रद्धालुओं से अभद्रता भी करते है। पुलिस कर्मी भी इन गुंडों की मदद करते हुए देखें जा सकते है। गत दिनों अधिक वसूली के लिए ईओ ने ठेकेदार के विरुद्ध रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, परंतु कोई कार्रवाई न होने से ठेकेदार व उसके कारिंदों के हौसले बुलंद है। श्रद्धालुओं ने लठधारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग, गंजापन की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पांच मई को हापुड़ के एसएसवी इंटर कॉलेज में जनसभा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हापुड़ आगमन पर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन : नगर सेवक सुनील गर्ग