
हापुड़ में खाद के लिए किसानों की लम्बी लाइन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में गुरुवार को डाई खाद लेने के लिए किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा और किसान भोर होते ही खाद वितरण केंद्र पर पंक्तिबध्द हो गए और ट्रैक्टर में खाद लादना शुरू कर दिया।
हापुड के नवीन मंडी स्थल पर इफ्को किसान सेवा केंद्र है। जहां से किसानों को खाद आदि का वितरण किया जाता है। किसानों को यह जानकारी मिली थी कि केंद्र पर गुरुवार से किसानों को आधार कार्ड पर चार कट्टे डाई खाद का वितरण होगा और एक कट्टा डाई खाद की कीमत 1350 रुपए है। इस जानकारी के बाद किसान ट्रैक्टर आदि लेकर खाद बिकी केंद्र पर जा पहुंचे और अपनी बारी का इंतजार करने लगे। केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि फिलहाल 400 कट्टे डाई खाद का वितरण किया जाना है। किसान आलू बुआई के लिए डाई खाद ले रहा है।
किसान सेवा केन्द्र पर डाई खाद के कट्टों के स्टाक व डिमांड में भारी अंतर की अफवाहों पर किसानों में डाई प्राप्त करने की होड़ लगी थी। हर हाल में किसान खाद लेना चाह रहा था।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601

























