लोकसभा चुनाव विजेता नहीं निकाल सकेंगे जुलूस

0
433









लोकसभा चुनाव विजेता नहीं निकाल सकेंगे जुलूस

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोकसभा के लिए जनपद हापुड़ में 26 अप्रैल को सम्पन्न हुए चुनाव के मतों की गणना मंगलवार, 4 जून को होंगी। हापुड़ में तीन विधान सभाओं में गाजियाबाद, मेरठ, अमरोहा संसदीय क्षेत्र के ले मतदान हुआ था।

प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि मतों की गिनती के बाद विजयी जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा। लोकसभा चुनाव का कोई भी प्रत्याशी व उनके समर्थक तथा कार्यकर्ता जुलूस नहीं निकाल पाएंगे और न ही आतिशबाजी छोड़ेंगे। यदि कोई विजयी जुलूस निकालते हुए मिलेगा, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244

IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132