हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते हुए प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश सरकार ने प्रत्येक शुक्रवार की रात्रि 8 बजे से मंगलवार की सुबह 7 बजे तक लाकडाउन घोषित किया है। इस अवधि में जनपद हापुड़ में भी लाकडाउन रहेगा।
जिलाधिकारी हापुड़ अनुज सिंह ने एक प्रैसनोट में बताया है कि उक्त अवधि में मेडिकल स्टोर, अस्पताल, दुग्ध आपूर्ति तथा आपात सेवाएं शासकीय कर्मचारियों प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी। अन्य आवश्यक सेवाएं डोर-टू-डोर जारी रहेंगी और यह व्यवस्था खाद्य,सुरक्षा, औषधि आदि विभाग सुनिश्चित कराएंगे।
लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

एलर्जी, चर्मरोग व गुप्तरोग की दवाईयों के लिए संपर्क करें: 9837509509:
