महिला अधिवक्ता के चेंबर का तोड़ा ताला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की पुरानी कलेक्ट्रेट में स्थित एक महिला अधिवक्ता के चेंबर का ताला तोड़ने का मामला सामने आया है। पीड़िता अधिवक्ता ने एक युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए उस पर चोरी के प्रयास का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़ के मोहल्ला श्रीनगर की रहने वाली अधिवक्ता वर्षा जैन ने बताया कि सीओ सिटी ऑफिस के पास उनका चेंबर है। सोमवार को वह अपने चेंबर का ताला लगाकर घर चली गई थी। मंगलवार की सुबह जब वह अपने चेंबर पर पहुंची तो देखा कि चेंबर का ताला टूटा हुआ है। ताले में किसी ने तारकोल डाल दिया है। इसके बाद पीड़िता ने जानकारी हासिल की तो पता चला कि मोहल्ला गंज के रहने वाले एक युवक ने ताला तोड़ा है। इसके बाद अधिवक्ता थाने पहुंची और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस जांच कर रही है।
VIBGYOR INTERNATIONAL SCHOOL: Admissions Open from Pre-Nur to XI: 9027474537