हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित मोहल्ला अशोकनगर में आबादी के बीच बने नवनिर्मित मकान की छत पर लग रहे टावर के विरोध में स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया जो गुरुवार को हापुड़ के एसपी कार्यालय तथा एडीएम ऑफिस पहुंचे और अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। साथ ही कार्रवाई की मांग की। स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि यह टावर लग गया तो इससे निकलने वाली तरंगों का स्थानीय लोगों पर काफी ज्यादा असर पड़ेगा। इस दौरान एक ज्ञापन अपर जिला अधिकारी संदीप कुमार तथा एक ज्ञापन एसपी कार्यालय में दिया।
जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र की गढ़ रोड पर स्थित अशोक नगर कॉलोनी है जहां नवनिर्मित मकान पर एक टावर लगाया जा रहा है जिसके विरोध में मोहल्लेवासी इकट्ठा हुए और अधिकारियों से मामले की शिकायत की। इस दौरान क्षेत्रीय सभासद जगन सिंह, एडवोकेट रवी कुमार, एडवोकेट अरविंद कुमार, लीले सिंह, ललित कुमार, केदार, बिज्जू आदि उपस्थित रहे।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622