हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की एलएन रोड के हालात किसी से छिपे नहीं है। यहां की सड़क ने अब तालाब का रूप ले लिया है जिसकी वजह से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह है कि यहां कई बार ट्रक, मयूरी, गाड़ी पलट चुकी है लेकिन सड़क का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है। ऐसे में बारिश के दौरान तो हालात और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं जिसकी वजह से खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है। कुछ समय पहले अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया था लेकिन यह सड़क अभी भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। यहां से गुजरने वाले बाइक सवार गड्ढों में गिरकर चोटिल हो जाते हैं। स्थानीय लोगों का व्यापार भी बुरी तरीके से प्रभावित हो रहा है जिनकी मांग है कि जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण कराया जाए।