हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में हाईवे किनारे स्थित एक मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती मरीज के लिए अस्पताल की कैंटीन से आई दाल में मरी हुई छिपकली निकलने पर मरीज की तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद मामला शांत हुआ। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। रविवार की रात तक परिजनों ने किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी थी। फिलहाल मामला काफी ज्यादा तूल पकड़ रहा है।
आपको बता दें कि 38 वर्षीय सुरेंद्र निवासी अतरौली दो दिन से बीमार थे जिसका उपचार पिलखुवा में हाईवे-9 किनारे स्थित एक मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। रविवार को सुरेंद्र के स्वजन ने कॉलेज की कैंटीन से खाना मंगवाया। तभी सुरेंद्र की दाल में मरी हुई छिपकली निकल आई। खाना खाने के बाद सुरेंद्र की हालत काफी ज्यादा बिगड़ गई जिसे उल्टियां लग गई। ऐसे में चिकित्सकों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं सुरेंद्र के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। फिलहाल कॉलेज ने ही मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601