LIVE: करंट से पेड़ में लगी भयंकर आग, पुराना वीडियो फिर हो रहा वायरल

0
398








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद में जगह-जगह बारिश हो रही है। ऐसे में कहीं जलभराव हो रहा है तो कहीं करंट उतर रहा है। हाल ही में बारिश के तुरंद बाद करंट फैलने से एक पेड़ जलने का वीडियो सामने आया है। यह वीडिया जनपद हापुड़ के ग्राम अहमदपुर नया गांव का है जहां एक विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक पेड़ जल गया।
बता दें कि जब हापुड़ से मसूरी जाते समय राष्ट्रीय राजमार्ग 9 से उतरकर ग्राम अहमदपुर नया गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर यह पेड़ है जो कि बारिश के बाद गीला हो गया। पेड़ के उपर से गुजर हाई टेंशन लाइन से करंट पेड़ में उतर गया और देखते ही देखते पूरे पेड़ को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही सेकेंडों में करंट नीचे तक फैल गया। राहत की बात यह रही कि इस दौरान जानहानि नहीं हुई। मौके पर मौजूद कुछ लोग यह घटना देख दूर खड़े हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में हाईटेंशन लाइन काफी नीचे होने की वजह से यह हादसा हुआ है। बता दें कि जिसने भी यह खतरनाक वीडियो देखा वह सहम गया।

FACT CHECK: प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वीडियो पुराना है जिसे फिर से वायरल किया गया है। लेकिन गांव में तारों की समस्या अभी भी बरकार है।

झड़ते बालों की समस्या, गंजापन, सफेद दाग के लिए सपर्क करें: डां. शिशिर गुप्ता: 9837509509






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here