हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बिजली विभाग जिले के एक लाख 62 हजार बकायेदारों की सूची बिजली घरों पर चस्पा करेगा जिसमें हापुड़ डिवीजन के 42 हज़ार 96, पिलखुवा के 56,646, गढ़ डिवीजन के 63,830 उपभोक्ता है। जिन पर बिजली विभाग का बकाया है। आपको बता दें कि बिजली विभाग ने शासन के आदेश पर एकमुश्त समाधान योजना की शुरुआत की जिसमें 42 हजार उपभोक्ताओं ने इसका लाभ उठाया जो की कुल बकायेदारों का 20 फ़ीसदी है। ऐसे में बिजली विभाग ने बकायेदारों की सूची बिजली घरों पर चस्पा करने की तैयारी कर ली है।
ट्यूशन के लिए संपर्क करें: 9997188884
