आवास विकास में कोरोना मरीज मिलने के बाद ये इलाके हुए बफर ज़ोन घोषित

0
5628
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



जनपद हापुड़ की मेरठ रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी में शनिवार को कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। आवास विकास कॉलोनी में मिला कोरोना का यह दूसरा मामला है इससे पहले कॉलोनी में पहला कोरोना का मामला तीन जून को मिला था जिसमें एक महिला की कोरोना रिपोर्ट प्रशासन को पॉजिटिव प्राप्त हुई थी। (ehapurnews.com)

दूसरा कोरोना का मामला आवास विकास में मिलने के बाद प्रशासन ने 500 मीटर कंटेनमेंट ज़ोन तथा 250 मीटर बफर ज़ोन घोषित किया है जिसके चलते हापुड़ की मेरठ रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी के साथ-साथ संजय विहार, मिथलेश विहार, एफ.सी.आई. कॉलोनी, गांधी विहार, नहर कॉलोनी, शक्ति नगर एवं पुलिस लाइन को नियंत्रण क्षेत्र/बफर ज़ोन घोषित किया है।