
शराब के धंधेबाज व सट्टेबाज पुलिस के हत्थे चढ़े
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड़ देहात पुलिस ने अवैध धंधेबाजों के विरुद्ध अभियान चलाकर शराब के दो धंधेबाजो को गिरफ्तार किया है। जो ठेका बंद होने के वक्त 25-30 रुपए लाभ लेकर शराब बेचते थे।
आरोपी बाबूगढ़ के मोहल्ला इमली वाला का साबिर हुसैन तथा सिमरौली का रिंकू है जिनके कब्जे से पुलिस ने 33 शराब के पाउच बरामद किए हैं। पुलिस ने उनके नाम उजागर नहीं किए हैं जिन ठिकानों से आरोपी शराब लाकर बेचते थे।
एक अन्य समाचार के अनुसार पुलिस ने गिरधरपुरा के मुखिया को सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नगदी, सट्टा पर्ची, पैन आदि बरामद किए हैं।
रुकी हुई ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन को घर बैठे करें पूरा: 7599997706
























