शराब के धंधेबाज बख्शे नहीं जाएंगे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : क्रिसमस और नववर्ष के आगमन पर शराब की तस्करी, निर्माण, भंडारण तथा अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर अवैध शराब के धंधेबाजों के विरुद्ध जनपद हापुड़ में अभियान जोर पकड़ता जा रहा है।
थाना सिम्भावली पुलिस ने गांव बक्सर से शमशाद को शराब की बिक्री हेतु धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 24 पव्वे देशी शराब तथा शराब बिक्री के 440 रुपए नकद बरामद किए है। हापुड़ पुलिस ने गांव पीरनगर सूदना के सोनू को 15 पव्वे देशी शरा व चाकू बरामद किया है। आरोपी ने चोरी छिपे गांव में शराब बेचना स्वीकार किया है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने कहा है कि अवैध शराब के धंधेबाज बख्शे नहीं जाएंगे।
गाजियाबाद: ATS Mall में पाएं प्री लीजड शॉपस मल्टी ब्रेंड्स || मात्र 55 लाख से शुरु: 7037903700