हापुड़, सीमन/पुलकित अग्रवाल (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के तीर्थस्थल बृजघाट पुलिस ने एक डग्गामार बस से आम की आड़ में शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने बस चालक व कंडक्टर को हिरासत में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक डग्गामार बस रविवार को मुरादाबाद से दिल्ली जा रही थी कि बृजघाट पुलिस ने एक सूचना पर बस को रोक लिया। बस में आम की पेटियों में छिपाई गई शराब को पुलिस ने पकड़ लिया। बस की डिग्गी में बकरे भरे थे। पुलिस बस चालक व कंडक्टर से पूछताछ कर रही है।
ताज़ी सब्जियों की कार्ट घर बुलाएं, बाजार भाव पर सब्जियां पाए. Dekhbuy को कॉल करें: 8650607033
