कोरोना वायरियर का सम्मान

0
822









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लायनवाद में साल का पहला दिन व डॉक्टर्स-डे पर लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321C1 के मंडलाध्यक्ष लायन अश्वनी काम्बोज के आह्वान पर लायन कल्ब हापुड़ सनराइज ने COVID19 के चलते विषम परिस्थितियों में समाज की सेवा में तत्पर कोरोना वॉरियर के रूप में कार्य कर रहे डॉक्टर्स को सम्मानित किया।

सम्मानित चिकित्सकों में डॉ. रेखा शर्मा (C.M.O. डिस्ट्रिक्ट हापुड़), डॉ.कीर्ति शर्मा (फिजियोथेरेपिस्ट), डॉ. उमा शर्मा (gynecologist), डॉ. जीवोत्तम नारंग (हार्ट स्पेशलिस्ट), डॉ.योगेश गोयल (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. संजीव वशिष्ठ  (होम्योपैथिक), डॉ.मनोज जैन (फिजीशियन), डॉ.पराग शर्मा (फिजीशियन) को डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ला. सौरभ मित्तल अध्यक्ष, ला.प्रियांशु गर्ग सचिव/रीज़न चेयरमैन, ला. सुनील छाबड़ा कोषाध्यक्ष, ला.भानु अग्रवाल, ला.अर्जुन गोयल, ला.श्वेतांक आर्य, ला.मुदित बंसल आदि उपस्थित थे।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here