लायंस क्लब हापुड ग्रेटर ने मनाया तीज उत्सव

0
189









लायंस क्लब हापुड ग्रेटर ने मनाया तीज उत्सव
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):लायंस क्लब हापुड़ ग्रेटर के तत्वावधान में शनिवार की शाम को हापुड में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया।समारोह के अतिथि के रूप में गाजियाबाद के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी लायन संजीव गर्ग एवं आई०टी० चेयरपर्सन लायन सचिन चौधरी को लायंस बंधुओं ने पटका एवं उपहार देकर सम्मानित किया।
लायंस क्लब की महिलाओं ने सावन के मल्हारों पर नृत्य किया।नृत्य मे मीनाक्षी सिंघल,रंजना जैन,बरखा वर्मा,चेतना गुप्ता एवं रितु गर्ग की भूमिका सराहाया गया।
बच्चों ने देशभक्ति से परिपूर्ण अनेक संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
समारोह में प्रकृति के बचाव हेतु हरियाली तीज के महोत्सव पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने और लोगों को जागरूक करने के लिए संकल्प लिया।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक के रूप में लायन लक्ष्मी नारायण सिंघल एवं लायनेड मीनाक्षी सिंघल थे।

दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here