हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : लायंस क्लब हापुड़ ग्रेटर के पदाधिकारियों ने रक्षाबंधन पर्व गुरुवार की सुबह श्री चंडी मंदिर हापुड़ में 200 तुलसी पौधों का वितरण श्रद्धालुओं को किया गया। तुलसी पौधा औषधिए गुणों से भरपूर है और हर घर तुलसी होने से परिवार में स्मृद्धि का वास होता है। इस अवसर पर क्लब के जोन चेयरमैन अनुज गोयल, अध्यक्ष डा.सुभाष चंद शर्मा, पदम प्रकाश गर्ग, नितिन गुप्ता, अनुज मित्तल आदि ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी एक-एक पौधे के रोपण व उसकी सुरक्षा का संकल्प लें।
पार्टी हॉल बुक करने के लिए कॉल करें: 8979755041
