लायन विशाल मल्होत्रा बने डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):लायंस इंटरनेशनल के प्रतिष्ठित डिस्ट्रिक्ट 321 C1 में लायन विशाल मल्होत्रा (लायंस क्लब हापुड़ स्टार) को वर्ष 2025–26 के लिए डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति डिस्ट्रिक्ट गवर्नर PMJF लायन डॉ. विनय सिसोदिया द्वारा की गई है। लायन विशाल ने इस सम्मान के लिए डॉ. सिसोदिया का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि यह पद उनके लिए गौरव का विषय है।
लायन विशाल ने डिस्ट्रिक्ट के वरिष्ठ लायन नेताओं, सदस्यों और अपने क्लब लायंस क्लब हापुड़ स्टार के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिनके निरंतर सहयोग, प्रेम और आशीर्वाद से उन्हें यह अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि वे अपने पद की गरिमा को बनाये रखते हुए लायनिज्म के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने हेतु पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेंगे।
DA POLO से खरीदें जेंट्स कलेक्शन || 70% तक छूट: 7836889091
