लायनेस ने मनाई होली

0
457









हापुड़, सीमन(ehapurnews.com):लायनेस क्लब हापुड़ सेन्ट्रल के तत्वावधान में यहां होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया।
अध्यक्षता नीरा अग्रवाल ने की तथा संचालन डा आराधना बाजपेई ने किया । इस अवसर पर डा. आराधना बाजपेई एवम् शालू गोयल ने कहा कि होली का पर्व हर्ष व उल्लास का पर्व है।यह सिर्फ एक त्यौहार नहीं है बल्कि हमारी संस्कृति है। यह प्रेम के रंगों का त्यौहार है। अध्यक्ष नीरा अग्रवाल व सचिव दीप शिखागर्ग ने कहा कि होली पर्व प्रीत प्रेम प्यार का पर्व है।द्वेष व बैर भूलकर मेलजोल बढ़ाने का त्यौहार है। कोषाध्यक्ष पारुल जिंदल व जनसंपर्क अधिकारी डा. सीमा सिंह ने कहा कि तीज त्यौहार हमें प्रेम के धागे से जोड़े रखते हैं ।
गुलाल और अबीर केवल रंग नहीं हैं, ये प्रेम के रंग हैं। इस अवसर पर मिली सिंघल,पूजा सिंघल, शिल्पा त्यागी,मंजू बंसल,दीपाली गर्ग,अंजलि गुप्ता,आयुषी गर्ग,दीपिका सिंघल,डा सीमा सिंह,शिखा,मधु गर्ग, रेनू त्यागी,सुनीता शर्मा, वंदना तायल,महिमा गोयल,संतोष,मनीषा शर्मा,बबीता आदि मौजूद थे।

*Hungry Hippiee लाए हैं अनलिमिटेड खाने का खास ऑफर:*





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here