हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : थाना बाबूगढ़ के गांव मतनौरा में रविवार की सुबह विद्युत लाइन में अचानक करंट आ जाने से एक लाइनमैन बुरी तरह से घायल हो गया। इस हादसे के बाद किसानों ने दत्तियाना बिजली घर पर हंगामा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव मतनौरा में विद्युत लाइन से कुछ किसानों की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई थी। किसानों को विद्युत की नियमित सप्लाई करने के लिए लाइन मैन श्रीराम ने दत्तियाना बिजली घर से शटडाऊन ले लिया और श्रीराम ने अपने बेटे लाइनमैन अमन को विद्युत आपूर्ति चालू करने के लिए पोल पर चढ़ा दिया। अमन ने जैसे ही विद्युत सप्लाई करने के लिए काम शुरु किया कि अचानक उस में करंट आ गया, जिस का नतीजा यह हुआ की अमन झुलस कर नीचे आ पड़ा। किसान घायल लाइनमैन अमन को तुरंत मेरठ ले गए जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया गया है। भारतीय किसान यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष पवन हुण ने दोषी बिजली कर्मचारियों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर पीड़ित को आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है।
कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
