महापुरुषों की प्रतिमाओं व शहीद स्मारकों पर रोशनी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आजादी के अमृत महोत्सव पर सोमवार को हापुड़ में भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं न महापुरुषों की प्रतिमाओं व शहीद स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने प्रतिमाओं व स्मारकों की धुलाई की और उन्हें याद करते हुए पुष्प अर्पित किए और माल्यार्पण किया। सभी प्रतिमाओं व स्मारकों पर विशेष रोशनी की गई है और नगर में नगर पालिका द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर मोर्चा के चौधरी योंगेंद्र सिंह, मंजीत सिंह, दीपांशु, विजय खरे, रणवीर सिंह प्रधान आदि उपस्थित रहे।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर