हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की एक अदालत ने गुरुवार को कुख्यात बदमाश आशु जाट समेत तीन को आजीवन सश्रम कारावास तथा 50-50 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया तो वहीं आशु के साथी अभियुक्त कल्लू उर्फ रोहित को आजीवन सश्रम कारावास व 35 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया है।
शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) सौरभ रुहेला एडवोकेट ने बताया कि गुरुवार को एडीजी/एफटीसी- द्वितीय ने बैंक लूट के मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुनाया और आरोपी आशु जाट व उसके साथियों को दोषी करार दिया। बदमाशों ने यह लूट वर्ष 2013 में की थी और पुलिस से बचने के लिए ईंख के खेतों में भागकर छिप गए थे। पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल खेलते हुए दोषियों ने खेत में आग लगा दी जिसमें आधी से ज्यादा नकदी भी जलकर राख हो गई। पुलिस ने किसी तरह मौके से जले नोटों समेत कुछ नकदी को बरामद किया और जांच शुरु की। न्यायालय ने आशु, राहुल, रोबिन और रोहित को आजीवन कारावास के साथ-साथ अर्थदंड भी लगाया है।
बता दें कि आशु जाट पर ढाई लाख का ईनाम घोषित था जिसे हापुड़ पुलिस ने वर्ष 2020 में महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया था। आठ सितंबर वर्ष 2020 को हापुड़ के एसपी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान हापुड़ के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के अनुसार जनपद लाते समय हापुड़ की सीमा में घुसते ही आशु जाट ने भागने की कोशिश की। निजामपुर कट से पास पेशाब जाने के बहाने आशु पुलिस को चकमा देकर भाग खड़ा हुआ जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर आशु जाट को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि आशु जाट पर जनपद हापुड़ के दो भाजपा नेता चंद्रपाल और राकेश शर्मा और नोएडा के व्यापारी गौरव चंदेल की हत्या का आरोप है। कुख्यात बदमाश आशु जाट पर जनपद हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, मुजफ्फर नगर में लूट, हत्या और डकैती के 55 मुकद्दमे दर्ज हैं जिनमें से 20 मुकद्दमे जनपद हापुड़ में दर्ज हैं।
मिर्ची गैंग का सरगना आशु भेष बदलने में माहिर है जो डेढ़ साल तक मुम्बई में अपना नाम आकाश रखकर फल बेच रहा था। एन.सी.आर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय बना आशु जाट उर्फ प्रवीण उर्फ धर्मेंद्र उर्फ आकाश ठाकुर को गिरफ्तार करने के लिए जनपद हापुड़ की स्वाट टीम प्रथम और सर्वलांस लैस टीम ने एक स्टीक सूचना पर करीब सात दिन तक आपरेशन चलाया और मुम्बई से आशु को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
हापुड़ पुलिस 30 घंटे सोए बिना सड़क मार्ग से कड़ी सुरक्षा के बीच कुख्यात बदमाश आशु जाट को हापुड़ ले कर आई थी। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने ढाई लाख के इनामी आशु जाट को पकडऩे वाली पुलिस टीम को एक लाख रुपए का इनाम भी दिया था।