हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में स्थित ब्रजघाट पर गंगा स्नान के दौरान एक ही परिवार के चार लोग डूबने लगे जिन्हें गोताखोरों ने 15 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बचा लिया और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने स्थानीय चिकित्सक के यहां प्राथमिक उपचार दिलाया जिसके बाद परिजन दिल्ली लौट गए.
दिल्ली के रोहिणी निवासी अरुण रविवार को अपने परिजन सविता, आयुष और रोहिणी के साथ बृजघाट पहुंचे. गंगा स्नान करने के लिए चारों नाव से पुल के नीचे एक पिलर के पास पहुंचे और गंगा स्नान करने लगे. इसी दौरान गहरे पानी में जाने के चलते परिवार के चारों सदस्य डूबने लगे जिन्हें देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया. चोर सुनते ही गोताखोर मोटर बोट के जरिए डूब रहे लोगों को बचाने पहुंच गए और 15 मिनट के भीतर चारों को गंगा से सकुशल बाहर निकाला जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.
Home Garhmukteshwar News || गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़ VIDEO: एक ही परिवार के डूब रहे चार लोगों को दिया जीवनदान