
तेंदुआ दिखने से हड़कंप, वन विभाग तलाश में जुटा
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव माधापुर में तेंदुआ दिखने से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है। सूचना पर डायल 112 के साथ-साथ वन विभाग की टीम भी गांव में पहुंची और तेंदुए की तलाश शुरू कर दी। टीम ने जाते ही तेंदुए के पदचिन्हों की तलाश शुरू दी और क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वह रात के समय जंगलों में ना जाएं। अकेले खेतों पर कार्य न करें। महिलाओं व बच्चों को भी अकेला ना भेजा जाए।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह सिंभावली क्षेत्र के गांव माधापुर की है। ग्रामीणों का दावा है कि वह खेतों पर पानी करने के लिए गए थे। तभी उन्हें तेंदुआ दिखा। इसके बाद उन्होंने तुरंत वन विभाग व पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची जिसने तेंदुए की तलाश शुरू की।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010




























