गांव श्यामपुर में घूमता हुआ तेंदुआ सीसीटीवी में कैद

0
788









गांव श्यामपुर में घूमता हुआ तेंदुआ सीसीटीवी में कैद

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव श्यामपुर में गुरुवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब क्षेत्र वासियों की नजर गांव में घूमते हुए एक तेंदुए पर पड़ी। मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। तेंदुए के जाने के बाद एक व्यक्ति बाहर निकाला और घर के बाहर झाँकने लगा। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह तेंदुआ गांव में घूम रहा है। क्षेत्रवासियों में दहशत की स्थिति बनी हुई है।

गांव श्यामपुर के पूर्व प्रधान रविंद्र चौधरी ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो उन्हें तेंदुआ दिखाई दिया। मामला गुरुवार की देर रात का है जब एक तेंदुआ गांव में सड़क पर उतरा और सीसीटीवी में कैद हो गया। जब पूर्व प्रधान घर के बाहर आए तब तक तेंदुआ जा चुका था। सूचना पर ग्रामीण एकत्र हुए और उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। ग्रामीणों में फिलहाल दहशत व्याप्त है। तेंदुए दिखने से क्षेत्रवासी खेतों पर जाने से कतरा रहे हैं।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here