
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद फतेहपुर में लेखपाल सुधीर कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद शुक्रवार को हापुड़ तहसील में लेखपालों ने धरना देकर प्रदर्शन किया जिन्होंने अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया और न्याय की मांग की। जिला मंत्री विवेक चौधरी ने बताया कि लेखपाल संघ के आह्वान पर पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाए की फतेहपुर में तैनात लेखपाल सुधीर कुमार को एसआई आर यार सर्वे इन राइट ड्यूटी के कारण लगातार अवकाश नहीं दिया गया। अत्यधिक कार्य भार, मानसिक तनाव के बीच बैठक में अनुपस्थित रहने पर निलंबित कर दिया गया था जो उनकी मौत का कारण बना। ऐसे में प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी और एसआईआर की अंतिम तिथि बढ़ाने जैसी प्रमुख मांगों को उठाया।



























