हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तहसील में फरियादी से अकड़ के साथ रिश्वत मांगने वाला लेखपाल राजकुमार एक बार फिर निलंबित हो गया है। लेखपाल राजकुमार इससे पहले भी सस्पेंड हो चुका है। आपको बता दें कि हाल ही में लेखपाल राजकुमार की एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें वह अकड़ के साथ 300 रुपए वसूल रहा था। फरियादी ने लेखपाल के व्यवहार से तंग आकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद तहसील के कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति बन गई। मामले की बात एसडीएम तक पहुंची तो जांच शुरू हुई और लेखपाल दोषी पाया गया। ऐसे में लेखपाल को एक बार फिर सस्पेंड कर कार्रवाई की गई है। बता दें कि लोगों ने लेखपाल की संपत्ति की जांच की मांग उठाई है।