एक ओर झुकता जा रहा बिजली का खंभा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव दोयमी में स्थित मकान के बाहर खड़ा बिजली का खंभा धीरे-धीरे एक ओर झुकता जा रहा है। बिजली के खंभे से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है जिससे आसपास मौजूद लोगों पर खतरा मंडरा रहा है। बिजली का खंभा विजय त्यागी के घर के पास लगा है जिससे आने-जाने वाले लोगों, छात्रों, ग्रामीणों की जान आफत में है।
जर्जर अवस्था में खड़े इस विद्युत पोल को ग्रामीणों ने बदलवाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली का खंभा अभी धीरे-धीरे एक ओर झुकता जा रहा है। यदि समय रहते बिजली के खंभे को दुरुस्त नहीं किया गया तो यह कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस बिजली के खंभे से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है जिसकी वजह से कई लोग प्रभावित हो जाएंगे।