नेह नीड के योग में शामिल हुए नेता व छात्र
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट पर नेह नीड बृजघाट एवं गंगा आरती सभा के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को योग सप्ताह के अंतर्गत योग उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें नेह नीड के छात्र, भाजपा नेता व अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान ने सभी योग किए और अन्य को योग के लिए प्रेरित किया।योग एक ऐसा माध्यम है जिससे रोग दूर भागता है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने योगाभ्यास किया ।
इस योग उत्सव कार्यक्रम में गढ़मुक्तेश्वर के विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया, गढ़मुक्तेश्वर के उप जिला अधिकारी अंकित वर्मा, नेह नीड के संस्थापक कन्हैया लाल,बहन रीमा, वासुदेव,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कार्यवाह पंकज कुमार,भाजपा के नेता दिनेश गर्ग, दीपक गोड, डॉक्टर आभा त्यागी, नेह नींड के सैकड़ो बच्चों ने योग उत्सव में भाग लिया।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
