
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मंडी पाटिया पर स्थित लक्ष्मण गोयल मैदा वाले लेकर आए हैं ताजे आटे की कई वैरायटियां जिनका कहना है कि उनके यहां वाजिब दामों पर ताजा आटा मिल रहा है। इसी के साथ एमडीएच के मसाले और दाल पर भी छूट दी जा रही है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 9837805856 पर.
मंडी पाटिया पर स्थित लक्ष्मण गोयल मैदा वालों ने बताया कि उनके यहां कूटू का आटा, सिंघाड़े का आटा, रागी का आटा, ज्यो का आटा, ज्वार का आटा, शुगर फ्री आटा उपलब्ध है। इसी के साथ उनके यहां MDH के मसाले पर भी 20% की छूट दी जा रही है। दालों पर भी विशेष छूट मिल रही है। सीधे पहुंचे हापुड़ के मंडी पाटिया पर स्थित लक्ष्मण गोयल मैदा वालों के यहां।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
























