हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अधिवक्ता के साथ पुलिस द्वारा हुई अभद्रता के बाद हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र पुलिस फोर्स के साथ हापुड़ कचहरी परिसर में पहुंचे और अधिवक्ताओं को शांत कराया। साथ ही कहा कि समाधान निकालने से बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान हो जाता है। भारी पुलिस फोर्स कचहरी परिसर में मौजूद रही। अधिवक्ताओं का कहना है कि दरोगा ने माफी मांग ली जिसके बाद मामला शांत हुआ अब मंगलवार से कार्य जारी रहेगा।
आपको बता दें कि अधिवक्ता खुर्रम सलीम के साथ पुलिसकर्मी ने दुर्व्यवहार किया और अभद्रता की जिसके बाद अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और धरना देकर प्रदर्शन किया। साथ ही हड़ताल का आह्वान किया और सोमवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। सोमवार की शाम को हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी हापुड़ अशोक सिसोदिया, सीओ ट्रैफिक आशुतोष शिवम, हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे, हापुड़ सदर एसडीएम सुनीता सिंह पुलिस फोर्स के साथ हापुड़ कचहरी पहुंची और गुस्साए अधिवक्ताओं को शांत कराया। अधिवक्ताओं का कहना है कि इस दौरान पुलिसकर्मी ने अधिवक्ता से माफी मांगी जिसके बाद मामला शांत हुआ। दरोगा और अधिवक्ता आपस में गले भी मिले। हापुड़ बार ए एसोसिएशन के अध्यक्ष एनुअल हक, सचिव नरेंद्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष अजीत सिंह, पूर्व सचिव निमेष, एडवोकेट हर्षित जिंदल, एडवोकेट अनिल आजाद, आदि उपस्थित रहे।