तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर चले लाठी-डंडे, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव उपेड़ा में तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान लाठी-डंडे और लोहे के सरिया निकल आए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया है।
गांव उपेड़ा निवासी अनुज सहरावत ने बताया कि दो फरवरी की शाम करीब 4:00 बजे वह अपने घर पर थे। गांव के ही रहने वाले राहुल की बहन की शादी थी। उसके घर के सामने डीजे काफी तेज आवाज में बज रहा था। उन्हें काफी ज्यादा परेशानी हो रही थी। इस पर पीड़ित ने बारातियों से आवाज कम करने के लिए कहा तो पीड़ित ने आरोप लगाया कि गांव के ही रहने वाले सुमित, सागर और नोनू ने अन्य लड़कों के साथ मिलकर पीड़ित व उसके चाचा जितेंद्र सिंह व पड़ोसी विजयपाल के साथ लाठी-डंडों से मार पिटाई की। आरोपी ने लोहे के सरिए निकाल लिए और घर में घुसकर जमकर मारपीट की जिससे वह घायल हो गए। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित का उपचार कराया। वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483
