नाली विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, दो घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पसवाड़ा में बीती रात उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब नाली विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई, गाली गलौज हुआ जिससे आसपास के रहने वाले लोगों में दहशत की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले जिससे दो लोग घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों को संभाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।मामला गुरुवार की रात का बताया जा रहा है जब गांव पसवाड़ा में नाली बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले। सूचना पर बहादुरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। साथ ही घायल को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166

