हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में तीन करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से लेज़र शो का निर्माण कराया गया था जो बिजली के बिल का भुगतान न होने के कारण बंद पड़ा है। ऐसे में यहां आने वाले टूरिस्टों को मायूस होना पड़ रहा है। गढ़मुक्तेश्वर के एसडीएम अंकित कुमार का कहना है कि बिजली के बिल जमा न होने पर फव्वारे का बंद होना गंभीर मामला है जिसे चालू कराने के लिए पर्यटन विभाग को पत्र भेजा गया है। जल्द ही सफाई करा कर इसे दोबारा चालू कराया जाएगा जिससे एक बार फिर यह लेजर शो आकर्षण का केंद्र बनेगा। बताया जा रहा है कि यह लेकर शो कुछ दिन तक तो चला लेकिन बिजली का बिल छह लाख रुपए बकाया होने के कारण ऊर्जा निगम ने कनेक्शन काट दिया। सवा तीन करोड़ की लागत से बने इस लेजर शो के निर्माण में डेढ़ साल का समय लगा था। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द लेज़र शो को चालू किया जाए