हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में सैटेलाइट रोडवेज बस अड्डा बनाने की तैयारी है जिसके लिए किसानों से जमीन खरीद कर सैटलाइट बस अड्डे का निर्माण होगा। ततारपुर-निजामपुर बाईपास के बीच दो एकड़ जमीन तलाशी जा रही है। सरकारी भूमि न मिलने पर अब किसानों से जमीन खरीद कर बस अड्डा बनाने का फैसला लिया गया है। हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित रोडवेज बस अड्डा जाम से गिरा रहता है। यहां बस अड्डा, डिपो और वर्कशॉप एक साथ है जिसकी वजह से काफी ज्यादा परेशानी होती है। यहां से लखनऊ, सीतापुर, बरेली, दिल्ली, नोएडा के साथ अन्य मार्गों पर करीब 129 बसों का संचालन होता है। ऐसे में रोडवेज बस अड्डा बनाने की कवायद शुरू हो गई है। बस अड्डे के निर्माण के लिए ततारपुर से निजामपुर बाईपास के बीच दो एकड़ भूमि की तलाश की जा रही है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606