जिला न्यायालय के लिए दिवाली से पहले हो सकती है भूमि की रजिस्ट्री
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के आनंद विहार के एफ ब्लॉक में 25 एकड़ भूमि में जिला न्यायालय प्रस्तावित है। स्टांप शुल्क के लिए शासन से एक करोड़ 20 लाख रुपए मांग गए हैं। दिवाली से पहले जिला न्यायालय के लिए भूमि की रजिस्ट्री होने की संभावना है। धनराशि जारी होने के बाद जमीन खरीद की प्रक्रिया शुरू होगी। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की आनंद विहार योजना में जिला न्यायालय के निर्माण के लिए शासन अनुमति दे चुका है। इससे पहले शासन को एचपीडीए से जमीन खरीदनी है। आनंद विहार के एफ ब्लॉक में 25 एकड़ भूमि को खरीदने के लिए शासन 122.38 करोड़ रुपए का बजट 12 अगस्त में जारी कर चुका है। हालांकि सवा दो माह बाद भी हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण से जमीन खरीदने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। अधिकारियों के अनुसार स्टांप शुल्क के लिए एक करोड़ 20 लाख रुपए की धनराशि चाहिए। इसके लिए शासन को पत्र भेजा गया है। इसके जारी होने के बाद जमीन खरीद की प्रक्रिया शुरू होगी। उम्मीद है कि दिवाली से पहले जिला न्यायालय के लिए भूमि की रजिस्ट्री हो जाएगी।