परिवार में जमीनी विवाद का मामला, पांच गिरफ्तार

0
177







हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव कनिया कल्याणपुर में गुरुवार को एक ही परिवार के दो पक्षों में हुए विवाद में पुलिस ने पांच को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान फायरिंग भी हुई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए परमानंद व रामनिवास पुत्रगण आनंद स्वरूप , सुनील त्यागी पुत्र रामनिवास, मोहित पुत्र और सौरभ त्यागी पुत्र परमानंद त्यागी निवासीगण कनिया कल्याणपुर बाबूगढ़ जनपद हापुड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक अदद खोखा कारतूस बरामद किया है।


आपको बता दें कि गुरुवार को कनिया कल्याणपुर में एक ही परिवार के दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान फायरिंग भी हुई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों में दहशत की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया। परमानंद, रामनिवास और सुनील की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने फरार अभियुक्त मोहित और सौरव को भी मलकपुर जाने वाले रास्ते से गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अदद खोखा भी बरामद किया है।

एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here