हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : उत्तर प्रदेश के ललितपुर में थाने के अंदर इंस्पेक्टर द्वारा रेप पीड़िता का रेप करने का मामला लगातार गर्माता जा रहा है। शनिवार को आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के सभी जनपदों में प्रदर्शन किया और सीबीआई जांच कराने की मांग की। हापुड़ में नगर पालिका परिसर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी इकट्ठा हुए और जमकर प्रदर्शन किया।
कार्यकर्ताओं ने इस दौरान आरोपियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाने की मांग की। यूपी के चंदौली में पुलिसकर्मियों द्वारा दो बहनों के साथ हुई मारपिटाई के मामले में एक की मौत हो गई थी जिसमें आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने सीबीआई जांच की मांग उठाई है। इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र सोलंकी, जिला प्रभारी विवेक त्यागी, मनोज गुप्ता, चंद्र मोहन चौहान, सुलभ शर्मा, शकील अहमद आदि उपस्थित रहे।