ललित ही होंगे अग्रवाल महासभा के प्रधान पद पर प्रत्याशी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अग्रवाल महासभा हापुड़ के प्रधान पद पर छावनी वाला परिवार से अब एक ही सदस्य प्रधान पद पर प्रत्याशी होगा।यह निर्णय छावनी वाला परिवार ने लिया है।पारिवारिक सूत्रों के अनुसार छावनी वाला परिवार ने एक मत से संयुक्त व्यापार मंडल हापुड के अध्यक्ष ललित कुमार अग्रवाल को प्रधान पद चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय लिया है।यानि कि अग्रवाल महासभा हापुड के प्रधान पद पर ललित कुमार अग्रवाल ही प्रत्याशी होंगे और उनके साथ सम्राट प्लाई वुड वाले सुधीर बिट्टू सचिव पद पर प्रत्याशी होंगे।सभी दावेदार शनिवार, 11फरवरी को नामांकन करेंगे।
अग्रवाल महासभा हापुड़ का चुनाव घोषित