जनपद हापुड़ का बेटा ललित कुमार बना फ्लाइंग ऑफिसर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर के रहने वाले सूबेदार मेजर विनोद चौहान के बेटे ललित कुमार भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त हुए हैं। इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है।
मेजर विनोद चौहान ने बताया कि 14 जून को प्रतिष्ठित संयुक्त स्नातक परेड, वायु सेना अकैडमी, डुंडीगल हैदराबाद में वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और अन्य वरिष्ठ व्यक्तियों की उपस्थिति में आयोजित की गई थी जिसमें कुल 250 कैडेटों को भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में कमीशन दिया गया जिसमें जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर के सूबेदार मेजर विनोद चौहान के बेटे ललित कुमार चौहान को भी कमीशन दिया गया। ललित कुमार ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
